विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत घरूआर में अटल मनरेगा पार्क बन्द पड़ा है, जिसको लेकर क्षेत्रवासी व अन्य लोग बैठने को तरस रहे हैं। आपको बता दें कि विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत ग्राम पंचायत घरूआर में अटल मनरेगा पार्क बना था, जहां ओपन जिम भी बना हुआ है। वहां हमेशा ताला लटकता रहता है। वहीं पार्क में बैठने व घूमने-टहलने वाले क्षेत्रवासी व अन्य लोग परेशान रहते हैं। वहीं स्थानीय लोग व क्षेत्रवासियों ने पार्क को खोले जाने की मांग की है।