जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के ग्राम बडी हविलियां में एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला मृत्यु हो गई इस घटना सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंचे महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हुई है। मृतिका का नाम आशा पत्नी श्री दिलाराम निवासी ग्राम बड़ी हविलियां थाना भोगांव मैनपुरी उम्र करीब 52 वर्ष जाति कठेरिया है। मृतिका के शव को पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पड़ी कर मोर्चरी भिजवा दिया गया है। मृतिका आशा देवी के पंचायतनामा भरवां कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश शर्मा मय महिला कांस्टेबल संध्या तोमर व दफेदार के भेजा गया है। उपजिलाधिकारी भोगांव महोदयको अवगत कराया गया । लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है । मौके पर शांति है