Thursday, July 3, 2025
spot_img
HomeLatest Newsअब प्रयागराज की एक दुल्हन सुर्खियों में है !

अब प्रयागराज की एक दुल्हन सुर्खियों में है !

देवरिया,, प्रयागराज इस दुल्हन ने सुहागरात पर पति को चाकू दिखाकर धमकी दी- अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे, मैं किसी और की अमानत हूं… इस धमकी के बाद दूल्हा डर की वजह से हनीमून पर नहीं गया चाकू दिखाकर धमकियां देने का सिलसिला 3 रातों तक चला दहशत और बेइज्जती के साये में पति बंद कमरे में घुटता रहा दुल्हन के इस ड्रामें के बारे में दूल्हे ने 3 मई को अपनी मां को बताया तो उसके बाद घर में हंगामा शुरू हुआ, तो दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया- मेरा लव अफेयर है, मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो आखिरकार ये मामला थाने तक पहुंचा, पंचायत भी हुई, मगर इस बीच दुल्हन आधी रात को घर की दीवार से कूदकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई अब पति और परिवार वाले थाने के चक्कर काट रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments