मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखे है ऐसे फरिश्ते माता पिता के रूप में
आज दिनांक मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, देवरिया श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा पूरवा मेहड़ा स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों के हितो के संरक्षण हेतु विधिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वारा बुजुर्गों को उनके विधिक अधिकार के बारे मे विस्तार से बताया गया उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जन का अनुभव प्राप्त कर आप अपने प्रगति के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं वृद्धा आश्रम में न्यायाधीश के द्वारा संवासियों से मुलाकात कर उनके खाने-पीने और रहन-सहन के बारें में विस्तार से जानकारी ली गयी।
इस दौरान सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वारा ललकू, रामनैन, तेतरी देवी, रमेश्वर रामेश्वर, मोतीसरा व अन्य वृद्धों की समस्याओं को सुना गया तथा इससे संबंधित को समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सचिव के द्वारा वृद्धा आश्रम के शयन कक्ष, भोजनालय, व परिसर का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, भोजन का मीनू कार्ड चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ आम जनमानस संस्था के प्रबन्धक विजय कुमार शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे



