सोनभद्र 3 दिसंबर 2024 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर माला अर्पण कर जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया ! सभागार में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव एड ने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की सफलता के पीछे नियमों का कठोरता से पालन तथा कानून का सम्मान करना प्रमुख था। पूर्व अध्यक्ष जगजीवन सिंह एड ने कहा कि बार और बैंच एक रथ के दो पहिये हैं। एक पहिया छोटा और दूसरा बड़ा होगा तो उससे जनता को न्याय नहीं मिल सकता। बार और बैंच दोनों को आपस में सामंजस्य बनाकर काम करना चाहिए। रामचंद्र सिंह एड ने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वक्ताओं ने उनके सिद्धांतों तथा आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। अवसर पर रणजीत सिंह एड, पवन कुमार सिंह एड, महेंद्र प्रताप सिंह एड, सुरेश कुशवाहा एड, राजेश यादव एड, अभिषेक कुमार मौर्य एड, संदीप जायसवाल, सरोज एड, हरिद्वार कुशवाहा एड आदि लोग उपस्थित थे !