Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0संतकबीरनगरअज्ञात वाहन के ठोकर मार देने से एक गंभीर रूप से घायल...

अज्ञात वाहन के ठोकर मार देने से एक गंभीर रूप से घायल दूसरा मेडिकल कॉलेज दवा के दौरान मृत्यु !

संत कबीर नगर बघौली ब्लाक के अंतर्गत पकड़िया चौराहा सहजनवा तरफ से तेज स्पीड से आ रही अज्ञात कार के ठोकर मारने से दो मोटरसाइकिल नंबर Up 53D E4742 और Up 58 P 7410 सवार आपस में डिसबैलेंस होने के कारण दुर्घटना का अंजाम दिए एक घायल एक फरार चौराहे के ग्रामीण द्वारा एम्बुलेंस कार कॉल करके घायल को अस्पताल एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया सूचना मिलने तक बखिरा चौकी इंचार्ज श्री विनोद यादव जी को खबर देने तक तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची और गाड़ी पुलिस चौकी के कष्टगी में सौंप दी गई!

बताते चले की देर रात दुर्घटना के बाद अभिषेक उर्फ मोनू पुत्र ध्रुव चंद निषाद गोलू पुत्र स्वर्गीय रामकृष्ण शर्मा बाईक संख्या UP53 DE 4742 ग्राम निवास अस्थाई मूल निवासी थाना सहजनवा जिला गोरखपुर कल सायं महाराजगंज के तरफ से नंदौर होते कुछ सामान कंबाइन मशीन लेकर आ रहे थे की पकड़िया चौराहा के पास सहजनवा की तरफ से अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से मोटरसाइकिल के डिसबैलेंस होने के कारण दुर्घटना हुआ ग्रामीण द्वारा एंबुलेंस कॉल करने के बाद संत कबीर नगर जिला अस्पताल खलीलाबाद वाया गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भारती करने के बाद दवा चलने दौरान गोलू पुत्र स्वर्गीय रामकृष्ण शर्मा का मृत्यु हो गया बताया जाता है कि गोलू मशीनरी पार्ट का सामान लेकर पीछे बैठा हुआ था जिसमें पोस्टमार्टम होने तक पुलिस की कार्रवाई जारी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular