जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- सड़क दुर्घटना में अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेउना थाना क्षेत्र के पूर्व प्रधान श्याम त्रिपाठी व सर्वेश कुमार तिवारी ग्राम पंचायत काटर अपने निजी वाहन मोटरसाइकिल से घर से घाटमपुर आ रहे थे। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के बेंदा गांव के नदी के पुल के समीप एक अज्ञात कार ने काटर निवासियों व एक स्कूटी सवार अमन सचान घाटमपुर जवाहर नगर पूर्वी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार, व मोटरसाइकिल सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना जैसे उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य जीतू यादव को मिली, घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना एम्बुलेंस व पुलिस को दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। जहां चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वहीं पुलिस प्रशासन अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।