- शहर के मोहल्ला तिलक नगर का मामला
- कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला तिलक नगर में टेलीफोन एक्सचेंज के समीप अज्ञात कारणों के चलते एक मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
टेलीफोन एक्सचेंज के समीप मोहल्ला तिलक नगर निवासी सुखरा बेगम पत्नी स्वर्गीय कल्लन का मकान बना हुआ है। गुरुवार को अचानक से उनके मकान के पीछे के हिस्से में आग लग गई। जब तेज धुआं उठने लगा तो आसपास के लोगों द्वारा सुखरा बेगम को घटना की जानकारी दी गई। इस पर वह लोग मकान से बाहर निकल आए तथा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर सदर कोतवाल राजकुमार सिंह एवं ब्रह्म नगर चौकी इंचार्ज सोनी रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर जब तक आग बुझी तब तक मकान के पिछले हिस्से में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। सुखरा ने बताया कि उसमें उनकी रोजमर्रा एवं जरूर का सामान के अलावा लड़कियां रखी हुई थी। आग किस कारण से लगी फिलहाल अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।