थाना क्षेत्र के ग्राम जैसुखपुर में हरि प्रकाश पुत्र डालचंद्र के कच्चे घर में अचानक आग लग गयी जिससे उसकी गृहस्थी जल कर खाक हो गई आग रात ग्यारह बजे के आस पास लगी बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति की पत्नी घर पर नही थी घर पर 16 साल की बेटी प्रियदर्शनी ने रात खाना बनाया और चूल्हे की आग को बगैर शान्त किये उक्त किशोरी लेट गई और सो गई चूल्हे की चिंगारी से उठी आग ने पहले छप्पर को अपनी आगोश में लिया और देखते ही देखते वह एक कच्चे घर तक फैल गई जब तक ग्रह स्वामी जाग पाए तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिए और उसने कच्चे घर को अपनी आगोश में ले लिया जिससे उसके घर मे रखा 3क्विंटल गेहूं ,50 किलो चावल , 20 किलो दाल, 10 किलो सरसो का तेल सहित रजाई गद्दे सहित अन्य गृहस्थी का सारा सामान जल गया ग्रह स्वामी हरि प्रकाश बाहर वाले घर मे लेटा हुआ था जब उसने घर पर आग को देखा तो चीख पुकार मच गई रात 11 बजे लगी आग देखकर अन्य ग्रामीण भी पहुच गए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक उक्त किसान का सारा सामान जल कर खाक हो गया उक्त किसान गरीब है गृहस्थी जल जाने से करीब 50 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है वही इस विषय मे उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार का कहना है कि लेखपाल को भेजकर जांच करवाई जाएगी और जो भी सरकारी मदद अनुमन्य होगी उक्त किसान को दिलवाई जाएगी