आंखों में नजदीकी कम होने पर निशुल्क चश्मे का वितरण
देवरिया,, भाटपार रानी तहसील के अंतर्गत बनकटा के ग्राम सभा बंजरिया के लोकप्रिय ग्राम प्रधान विद्यासागर के सौजन्य से क्षेत्र वासियों और ग्राम वासियों के लिए अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर,, नीतू आनंद सिंह, व उनके सहयोगी दिनेश्वर शुक्ला, कुमारी काजल, कुमारी ज्योति, सत्येंद्र पांडे, के सहयोग द्वारा ग्राम सभा बंजरिया में आदिशक्ति दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चलाया गया निशुल्क आंखों का जांच केंद्र मरीजों के आंखों के जांच के बाद आंखों में नजदी की कम होने वाले मरीज को निशुल्क चश्मे का भी वितरण किया गया इसी के साथ आंखों में और किसी तरह की परेशानी होने वाले मरीजों को जैसे मोतियाबिंद इत्यादि रोग वाली मरीजों को उचित जांच कर डॉक्टर द्वारा उचित सलाह और परामर्श दिया ग