संतकबीरनगर।
आधुनिक युग में जहां विज्ञान चांद तक पहुंच चुका है, वहीं अंधविश्वास की जड़ें अब भी समाज में गहरी हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले से सामने आया है, जहां झाड़-फूंक के चक्कर में गई एक महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, जिले के सेमरियावा क्षेत्र की रहने वाली लगभग 30 वर्षीय महिला सकीना काफी समय से बीमार चल रही थी। परिजनों ने झाड़-फूंक के लिए उसे बेलहर थाना क्षेत्र के पड़रिया पुल के पास स्थित मंगल शाह बाबा की मजार पर भेजा था। बताया जा रहा है कि गर्मी अधिक होने के कारण सकीना मजार के बगल से बहने वाली आमी नदी में हाथ-पैर धोने के लिए उतरी थी, लेकिन अचानक फिसलकर गहरे पानी में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने जब तक उसे बचाने की कोशिश की, तब तक वह नदी की तेज धार में बह चुकी थी। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने 16 घंटे की मशक्कत के बाद महिला के शव को नदी से बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि विज्ञान और तकनीक के इस दौर में भी अंधविश्वास के कारण कई घर उजड़ रहे हैं।