जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- के रेउना थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सनी कुमार पुत्र राजकुमार 22 वर्षीय घाटमपुर थाना क्षेत्र के चिटकिंनपुर गांव निवासी अपने गांव से मोटरसाइकिल में सवार होकर मामा के लड़के की शादी में जा रहे थे। जैसे ही शाखाजनवारा गांव मूसानगर के पास पहुंचे तभी मूसानगर से घाटमपुर की ओर आ रहे ट्रक ने ओवर टेक के दौरान मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना राहगीरों ने एम्बुलेंस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए युवक को जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। जहां युवक का इलाज जारी है।



