Tuesday, December 23, 2025
spot_img
HomeLatest Newsजिलाधिकारी ने बालगृह के बच्चों को वितरित की गर्म जैकेट !

जिलाधिकारी ने बालगृह के बच्चों को वितरित की गर्म जैकेट !

संवेदनशील पहल से बच्चों में खुशी और उत्साह का माहौल, बालगृह की व्यवस्थाओं का किया गहन निरीक्षण

देवरिया,बालगृह देवरिया के बच्चों को शीत ऋतु में सुरक्षा और आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बालगृह में बच्चों को गर्म जैकेट वितरित किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया, उन्हें जैकेट पहनाकर उत्साहित किया और बालगृह की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालगृह में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी बच्चे सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल वातावरण में बड़े हों।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के आवासीय, पोषण और देखभाल संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और सुनिश्चित किया कि बच्चों को हर मौसम में पर्याप्त गर्म वस्त्र और अन्य आवश्यक सुविधाएँ समय पर उपलब्ध हों। इस पहल से बालगृह में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उनके उत्साहित व्यवहार ने इस कार्यक्रम की सफलता को और स्पष्ट किया। बालगृह के स्टाफ और उपस्थित अधिकारियों ने भी जिलाधिकारी की इस संवेदनशील पहल की सराहना की।
इस दौरान सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार पांडेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments