अटसु,औरैया ,नगर पंचायत अटसू में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय, बंदे मातरम, तुम छुप कर मारोगे हम घर में घुस कर मारेंगे, नारों के नारों के साथ साथ देश भक्ति के गीत आकर्षण का केंद्र रहे। यात्रा की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए जूनियर हाई स्कूल अटसू से समापन हुई। यात्रा को कमलेश अवस्थी भाजपा नेता ने हरी झंड़ी दिखा कर शुरुआत की। इस अवसर पर डॉक्टर सर्वेश कठेरिया जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, गुड़िया कठेरिया सदर विधायक, इंदू गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष अटसू, स्वदेश प्रकाश पोरवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि अटसू, अखिलेश चक अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबरपुर, शिवेन्द्र राजपूत मंडल अध्यक्ष, मोनू सेंगर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, आशीष तिवारी, भाजपा नेता,सक्षम पोरवाल (उमंग) जिला अध्यक्ष हिंदू सुरक्षा सेवा संघ , दीपू दुबे जिला मंत्री अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन, प्रशांत दुबे, सत्य सेंगर, प्रिंस कश्यप, आशुतोष पांडेय, विशाल राजपूत, राघव दुबे, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। यात्रा में अटसू पुलिस चौकी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।