Monday, December 15, 2025
spot_img
HomeLatest Newsराजकीय इंटर कॉलेज में सामुदायिक सहभागिता संगोष्ठी, छात्रों- अभिभावकों को किया जागरूक।

राजकीय इंटर कॉलेज में सामुदायिक सहभागिता संगोष्ठी, छात्रों- अभिभावकों को किया जागरूक।

नगर पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज में राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के अंथयगू सामुदायिक सहभागिता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी अजहर वेग ने फीता काट कर शुभारम्भ किया इस मौके पर उन्होंने जीआईसी से निकले उच्च पद पर आसीन कुछ बच्चों के बारे मै जानकारी दी
अजहर बेग ने कहा की राजकीय मुमताज़ इंटर कालेज नगर का सबसे पुराना विधायलय है

आज सरकार द्वारा पीएमश्री होने पर विधायलय की शिक्षण व्यस्था मै काफ़ी सुधार हो रहा है उक्त स्कूल मै लैब सहित कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कराया गया है जिससे बच्चे उच्च शिक्षा पाने मै होने वाली मुश्किलों का सामना आसानी से कर सके इस मौके पर प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधांजलि 2.0 में अनिवार्य पंजीकरण, छात्रवृत्ति फार्म, खाते खुलवाने एवं आधार डाटा सही कराने के लिए जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को नियमित उपस्थिति, यूनिफॉर्म में विद्यालय आने और मोबाइल न लाने जैसे अनुशासन बिंदुओं पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, समाजसेवी, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन सहायक अध्यापक अमित कुमार ने किया।इस मौके पर शिक्षक राधा गुप्ता करम अली संजय दीक्षित शहमीन फरीम पूनम देवी उत्तम निरंजन सहित सभी अध्यपक व अभिभावक मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments