ललितपुर जिले के सर्किल तालबेहट में पदस्थ क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार का गुरुवार को संभल स्थानांतरण हो गया उनके स्थानांतरण पर कार्यालय स्टाफ व नगर वासियों ने उनके कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी विदाई समारोह के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार (मोंटू राजा) ने कहा कि क्षेत्राधिकारी ने अपनी कार्य शैली और मधुर व्यवहार के साथ क्षेत्र के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है और कभी भी कोई मामला आता था तो उनका यही प्रयास रहता था कि वह आपसी सामंजस्य से खत्म हो जाए उन्होंने एक और जहां लोगों को न्याय दिलाया वहीं अपराधियों पर भी कमरकसी उनका कार्यकाल हम सभी को सदैव यादगार रहेगा उनके अलावा उनके अधिनस्थ प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी व थाना अध्यक्ष बार राजा दिनेश सिंह के अलावा गणमान्य नागरिकों पत्रकारों का कार्य स्टाफ ने भी स्थानांतरित क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार को पुष्पगुच्छ, फूल मालाऐ पहनाकर स्वागत किया। और साथ ही उपहार भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान नगर पंचायत के पार्षदगण, पत्रकार गणमान्य नागरिक व कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।