सीतापुर (ब्यूरो)। पुराने सीतापुर की जर्जर विद्युत व्यवस्था को लेकर बीते दिनों प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। सोमवार-मंगलवार की रात्रि सिटी स्टेशन विद्युत उपकेन्द्र के 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर की आउटगोइंग लाइन में खराबी आने के कारण कजियारा और दुर्गापुरवा फीडर की आपूर्ति रात 12:35 बजे से बाधित हो गई थी। मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे एक्सईएन सीतापुर के प्रयासों से विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
गौरतलब है कि इस उपकेंद्र पर न तो कोई स्थायी जेई नियुक्त है और न ही एसडीओ (पुराना सीतापुर) द्वारा अपेक्षित संज्ञान लिया जाता है। जिससे यहां की व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है। बार-बार की बिजली समस्याओं का समाधान तभी होता है जब एक्सईएन स्वयं हस्तक्षेप करते हैं।
मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर एक्सईएन ने करीब दो घंटे तक अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान संवाददाता द्वारा उमराव मिल कॉलोनी में दो माह से खराब पड़े 100 केवी ट्रांसफार्मर को बदलवाने और उपकेंद्र परिसर में बारिश और धूप से खराब हो रही इनकमिंग-आउटगोइंग ट्रालियों के संरक्षण की मांग उठाई गई।
एक्सईएन ने दोनों मांगों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को ट्रांसफारमर बदलने और ट्रालियों को यथाशीघ्र व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीओ मीटर अंकिता रत्ना, कार्यवाहक जेई रवि गुप्ता सहित विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।