Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeNationalBSNL जल्द लॉन्च करने वाला है कमाल की सर्विस, बिना सिम कार्ड...

BSNL जल्द लॉन्च करने वाला है कमाल की सर्विस, बिना सिम कार्ड और नेटवर्क के होगी कॉलिंग !

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही के दिनो में अपनी 7 नई सर्विस को लॉन्च करने की घोषणा की थी. इन 7 सर्विस में से एक सर्विस BSNL की D2D यानी “डायरेक्ट टू डिवाइस” सर्विस भी है. BSNL की D2D सर्विस से लोग बिना सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के कॉल कर सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर BSNL की D2D सर्विस क्या है.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) धीरे-धीरे भारत की लोकप्रिय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बनने की तैयारी कर रही है. सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद कई लाख यूजर्स BSNL से जुड़े हैं. ऐसे में BSNL भी लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी कुछ नया कर रही है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही के दिनो में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में अपना नया लोगो और स्लोगन लॉन्च किया था. साथ में अपनी 7 नई सर्विस को लॉन्च करने की घोषणा भी की थी. इन 7 सर्विस में से एक सर्विस BSNL की D2D यानी “डायरेक्ट टू डिवाइस” सर्विस भी है. BSNL की D2D सर्विस से लोग बिना सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के कॉल कर सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर BSNL की D2D सर्विस क्या है और ये कैसे काम करती है.

BSNL की D2D (Direct-to-Device) सर्विस

BSNL की D2D सर्विस से लोग सैटेलाइट के माध्यम से कॉलिंग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसमें लोग बिना किसी सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के कॉलिंग कर सकते हैं. यह सर्विस उस क्षेत्र में काफी फायदेमंद होगी, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं हैं. इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के समय में भी यह सर्विस काफी काम आने वालाी है. प्राकृतिक आपदाओं के समय अक्सर नेटवर्क ठप पड़ जाता है. ऐसे में उस समय में BSNL की यह सर्विस काफी काम आएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular