Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsदिव्यांगजनों को वितरित की गई मच्छरदानियां, आत्मबल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता...

दिव्यांगजनों को वितरित की गई मच्छरदानियां, आत्मबल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया गया संदेश !

देवरिया,,विकास खंड देसही देवरिया के पकड़ी वीरभद्र कॉलेज में गौतम बुद्ध पूर्वांचल विकलांग सेवा समिति द्वारा डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए दिव्यांगजनों के मध्य मच्छरदानियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मा. रीतू शाही एवं जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल रहीं। अतिथियों का पारंपरिक स्वागत अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। आयोग की सदस्य श्रीमती शाही ने अपने संबोधन में कहा कि सकारात्मक सोच और आत्मबल के सहारे जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानसिक मजबूती किसी भी परिस्थिति को बदलने की शक्ति रखती है। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाना चाहिए।


जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे संवेदनशील और सक्रिय प्रयास अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक दायित्वों को समझते हुए थोड़ा-थोड़ा सहयोग करे, तो राष्ट्र की प्रगति निश्चित है। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती प्रियंका चौधरी, खंड विकास अधिकारी देसही देवरिया, समिति के अध्यक्ष अजय शाही, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नीतू भारती, मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल, व्यवस्थापक मनीष सिंह, स्वतंत्रदेव यादव, मंशा देवी, जानकी, विमला, प्रधानाचार्य, आलोक, ग्राम प्रधान डॉ. शैलेश चौहान (पकड़ी वीरभद्र), सोनबरसा ग्राम प्रधान जमुना शरण मदेशिया, दिनदयाल शर्मा, ए.एस. अली, सत्येन्द्र यादव, साहिबा खातून आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments