फफूंद,औरैया विद्यालय में ताला लगे होने पर बच्चों के अंदर आक्रोश फूट पड़ा प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में बच्चों की संख्या लगभग 50 से 55 एस सी वर्ग के शिक्षा ग्रहण कर रहे है। अब धर्मपुर प्राथमिक विद्यालय को गदनपुर प्राथमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। जबकि गदनपुर में बच्चों की संख्या सिर्फ 34 थी।गदनपुर गांव में उच्च एवं माध्यमिक विद्यालय में बच्चों संख्या लगभग 34, 35 बच्चे हैं। धर्मपुर प्राथमिक विद्यालय में पक्की सड़क खेल मैदान पानी की व्यवस्था शौचालय किचन एवं एकल कक्ष आदि की सुविधा है।धर्मपुर गांव के बच्चों के परिवारी जनों का कहना है कि हमारे बच्चे गांव से गदनपुर पढ़ने के लिए जाएगे तो रास्ते में फफूंद से मुरादगंज रोड बुंदेलखंड एक्सप्रेस को जोड़ने वाली सड़क है। हमारे बच्चों को सड़क दुर्घटना का भय व्याप्त है। इस लिए बच्चों का कहना है कि वे शिक्षा यही पाएंगे। अब दूर कहीं नहीं जाएंगे।
अगर सरकार हमको शिक्षित करना चाहती है तो हमारे गांव के ही विद्यालय में हमको शिक्षा ग्रहण कराई जाएं इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने बताया गांव के विद्यालय में खेल का मैदान स्वच्छ पानी की व्यवस्था एकल कक्ष पौधे पक्की सड़क बनी हुई है। धर्मपुर विद्यालय से गदनपुर विद्यालय की दूरी 2 किलोमीटर की है। ऐसे में हम लोगों को काफी दूरी का रास्ता तय करना पड़ेगा इस दौरान योगेश कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार, राजकुमार अमित कुमार, रिंकू, श्रीपाल, विनय कुमार संजय कुमार, मलखान, अनिल कुमार, नितेश कुमार, शैलेंद्र, गुरबचन, शिव कुमार, बबलू, वीरेंद्र, महाराज सिंह, मुकेश, रामू, विमलेश कमलेश सुभाष, स्कूल में बच्चों के साथ अभिभावक विरोध प्रदर्शन करते हुए नज़र आयें।