Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsजिलाधिकारी की पहल पर मनरेगा योजनान्तर्गत अन्हैया और पाण्डु नदी का हो...

जिलाधिकारी की पहल पर मनरेगा योजनान्तर्गत अन्हैया और पाण्डु नदी का हो रहा है जीर्णोद्धार, बहेगी जलधारा।

अन्हैया और पांडु नदी का संरक्षण एवं संवर्धन से जल गुणवत्ता एवं पर्यावरण में होगा सुधार, नदी के प्रवाह क्षेत्र में भूगर्भ जल स्तर में होगा सुधार, मिलेगा किसानों को लाभ।

औरैया जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी की पहल पर जनपद में प्रवाहित होने वाली अन्हैया नदी और पांडु नदी का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है इस पहल से जल गुणवत्ता में सुधार, पर्यावरण में सुधार, आर्थिक लाभ, स्वास्थ्य लाभ तथा सामुदायिक लाभ होने के साथ-साथ नदी के प्रवाह क्षेत्र के आस-पास भूगर्भ जल का स्तर बढ़ता है जिसका सीधा फायदा किसान भाइयों को कृषि में मिलेगा। इस प्रक्रिया के तहत नदियों को उनके प्राकृतिक स्वरूप, प्रवाह और स्वास्थ्य को पुनर्जीवित किया जाता है, जो मानवीय गतिविधियों व त्रुटियों के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने बताया कि अन्हैया नदी निकटवर्ती जनपद इटावा के विकास खंड भरथना से जनपद के विकास खंड अछल्दा से प्रवेश करती है और विकास खंड सहार होते हुए जनपद कानपुर देहात में प्रवेश कर जाती है अन्हैया नदी अपने गमन के दौरान ग्राम पंचायत गड़वाना, इटैली, लहटोरिया, बोडेपुर, ग्वारी, गुनोली, बंसी, सलेमपुर, रजुआमऊ, देवराव व हरचंदपुर से होकर गुजरती है। यह नदी जनपद में लगभग 21.5 किलोमीटर के क्षेत्र में प्रवाहित होती है। उन्होंने बताया कि नदी के जीर्णोद्धार हेतु मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है इस कार्य के पूर्ण करने के लिए 01 करोड़ 98 लाख रुपए की धनराशि व्यय होने का आकलन किया गया जिसमें से अभी तक 01 करोड़ 21 लाख की धनराशि व्यय हो चुकी है और जीर्णोद्धार का कार्य जल्दी पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जीर्णोद्धार के फलस्वरुप सारस पक्षियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है जो कि जैव विविधता के लिए बेहतर संकेत हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि, पांडु नदी में वर्षों से सफाई न होने की वजह से गाद की भरमार हो गई थी जिसके कारण बारिश के दिनों में नदी ओवर फ्लो होने से किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन बर्बाद हो जाती थी। जिसका संज्ञान जिला प्रशासन की ओर से लिया गया और इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए जनपद में प्रवाहित होने वाली पांडु नदी का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। पांडु नदी जनपद कन्नौज से निकल कर विकास खण्ड बिधूना में जनपद औरैया में प्रवेश करती है और ग्राम पंचायत सबहद, धरमंगदपुर, जरावन गैली, सिरयावा, भदोरा, बरु कुलासर, बेला, जौहर एवं बरकसी होते हुए जनपद कानपुर देहात में प्रवेश कर जाती है और कानपुर नगर से होते हुये फतेहपुर में गंगा नदी में मिलती है।
पांडु नदी मे लगभग 25 किलोमीटर के क्षेत्र मे बहती है। मनरेगा योजनान्तर्गत नदी के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाकर साफ सफाई आदि कार्य कराए जा रहे है। इस कार्य की पूर्णता हेतु प्राकलित धनराशि 01 करोड़ 37 लाख आंकी गई है और लगभग 42 लाख की धनराशि अभी तक व्यय हुई है। पांडु नदी के जीर्णोद्धार का कार्य नियत समय से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप दोनों नदियों के जीर्णोद्धार का कार्य मनरेगा कराए जाने से रोजगार दिवस भी सृजित हुए हैं, जिसका लाभ सीधे श्रमिकों को मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments