Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsपुलिस द्वारा लूट/मारपीट व चोरी के मामले में कुल 05 अभियुक्तगण को...

पुलिस द्वारा लूट/मारपीट व चोरी के मामले में कुल 05 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार !

संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल * सर्व दवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल * सतीश कुमार सिंह* के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 26.06.2025 को अभियुक्तगण नाम पता 01. सहवाग उर्फ भोलू निषाद पुत्र सरदार निषाद निवासी सई लंगड़ी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।, 02. विकास साहनी उर्फ लक्की पुत्र सुभाग निवासी सोनवरसा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।, 03. शिवा पासवान पुत्र श्रीराम निवासी नौवदरी थाना मेंहदावल संतकबीरनगर ।, 04. दिलीप निषाद पुत्र जोखू निषाद निवासी तुलसीपुर थाना मेंहदावल संतकबीरनगर को रोडवेज मेंहदावल तथा 05. करन निषाद पुत्र जिलाजीत निवासी धौरापार थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को सोनवरसा मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।

           दिनांक 23.05.2025 को वादी  विजय कुमार चौरसिया पुत्र प्रहलाद चौरसिया निवासी ट्यूवेल कालोनी खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर दिनांक 22.05.2025 को अज्ञात चोर द्वारा नवदरी मेंहदावल में स्थित मार्बल, टाइल्स और ग्रेनाइट की दुकान के काउंटर से 80,000 रुपया व सीसीटीवी कैमरा,  हार्ड डिस्क, टीवी सेटअप बाक्स, वाईफाई गायब करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, 
           दिनांक 24.06.2025 को वादी  रामकेश यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी डडिया कला थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर दिनांक 07.06,25 को ग्लानिया पुल से 9 लोगों से 35 सारी छोड़े जाने की शिकायत थाना मेंहदावल में पंजीकृत कराया गया था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments