जनपद मैनपुरी भोगांव।थाने के सामने रखे ट्रांसफार्मर में प्रातः आग लग गई।आग लगने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया।फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।ट्रांसफार्मर फुक जाने से नगर के आधा दर्जन मोहल्लों में बिजली गुल हो गई।लगभग 13 घंटे बाद नए ट्रांसफार्मर के रखने के बाद विद्युत सुचारू हो सकी।
बुधवार को प्रातः 4 बजे थाना के पास लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।आग लगने से ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा।लोगो की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।ट्रांसफार्मर फूंकने के कारण नगर के मोहल्ला छोटा बाजार,कबीर गंज, मिश्राना सहित आधा दर्जन मोहल्लों की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।भीषण गर्मी में लाइट चले जाने से लोग परेशान दिखाई दिए।शाम लगभग 5 बजे विभाग द्वारा नए ट्रांसफार्मर को लगवाया गया।शाम साढ़े 5 बजे विद्युत सुचारू हो सकी।