भोगांव। अन्त्येष्टि में भाग लेकर घर लौट रहे युवक की कार असंतुलित होकर नाले में गिरी।युवक मामूली रूप से घायल हो गया।कार क्षतिग्र्रस्त हुई।
गुरुवार को सदर कोतवाली मैनपुरी के नगला गहियर का रहने बाला अरविंद कुमार पुत्र सुखलाल गुरुवार को एक नजदीक की मृत्यु हो जाने पर नगला डाडे से अन्त्येष्टि से भाग लेकर घर वापस लौट रहा था ।जब वह विनोदपुर मार्ग मायाचंदपुर पर स्थित नाले के मोड पर पहुंचा तो अचानक कार असंतुलित हो गई और नाले में जा गिरी जिससे युवक बाल बाल बचा मामूली रूप से घायल हो गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई।पुलिस ने कार को नाले से निकलवाया है। डायल 112 एवं थाना भोगांव पुलिस की सहायता से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया