जनपद कानपुर नगर घाटमपुर– निदेशालय स्थानीय निकाय निदेशालय के निर्देश पर कार्यालय नगर पालिका परिषद घाटमपुर में रानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती के कार्यक्रम के अवसर पर शनिवार को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनूप अवस्थी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी कानपुर नगर बुंदेलखंड क्षेत्र थे। पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्षता उपेंद्र पासवान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में घाटमपुर विधायक श्रीमती सरोज कुरील द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिन्होंने रानी अहिल्याबाई होलकर की जीवन के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का जीवन संघर्ष पूर्ण रहा उन्होंने अपने जीवन काल में महिलाओं के प्रति कई आदर्श प्रस्तुत किये। रानी अहिल्याबाई ने न्याय, त्याग, तथा महिलाओं के प्रति शिक्षा आदि के लिए संघर्ष किया।