ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के महत्वपूर्ण घटकों जल आपूर्ति के बारे में राज्य प्रशिक्षक अनुराग बाजपेई ने परियोजनाओं का पंचायत को हैंडओवर /टेक ओवर जलापूर्ति प्रबंधन प्रणाली का संचालन एवं रखरखाव के बारे में व समस्त कार्य दायित्व, आस पास का वातावरण स्वच्छ रखने की विस्तृत जानकारी दी। और ये भी बताया कि शुद्ध पेयजल प्राप्त करना ग्रामीणों का जन्मसिद्ध अधिकार है, तथा मिशन का संचालन आदि के बारे में जानकारी दी , तथा राज्य प्रशिक्षक प्रतिमा वर्मा ने जल संचयन के बारे में जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया कि अगर जल को आज नहीं बचाया तो कल हमारा भविष्य खतरे में पड़ सकता है , जिसके लिए हमको आज से ही मेहनत करनी होगी ।
कंसल्टिंग इंजीनियर उत्तम कुमार जी ने तकनीकी दृष्टिकोण से सभी प्रतिभागियों को तकनीकी सहायता हेतु बहुत सारे बिंदुओं पर चर्चा की जिससे हैंडओवर करने से पहले समस्त पहलुओं को ठीक होने के उपरांत ही ग्राम पंचायत संस्थाओं से हैंडओवर प्रणाली को पूरा करें । विकासखंड लहरपुर के सभागार कक्ष में ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । जो कि सौजन्य से जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर राय बरेली द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें कुल 22 ग्राम पंचायतों को आमंत्रित किया गया था
इस दौरान खंड विकास अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जय प्रकाश वर्मा जी संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे । कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम बहादुर प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे। राज्य प्रशिक्षक अनुराग बाजपेई व राज्य प्रशिक्षक प्रतिमा वर्मा , कंसल्टिंग इंजीनियर उत्तम कुमार जी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया , जिसमें ग्राम प्रधान कलीम खां , परवीन , पंचायत सहायक आदर्श सिंह ( अध्यक्ष ) , स्वयं सहायता समूह ब्लॉक कॉर्डिनेटर अमन वर्मा , लकी
आदि लोग मौजूद रहे।