अवतरण दिवस पर झूम उठे साधक गण – योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति
देवरिया,, गोरखपुरओम् फिटनेस योग संस्थान के माध्यम से गोरखपुर के विभिन्न पार्कों में लोगों को निःशुल्क योग की सेवा दें रहे योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति का बुधवार को 25 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उनके साधकों ने उन्हें उपहार देकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर अपने साधकों को संबोधित करते हुए योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति ने कहा कि गोरखपुर में निःशुल्क योग की सेवा देते हुए मुझे करीब तीन वर्ष से ज्यादा हो चुका हैं। कहा कि जब मैं शुरू में अपनी निःशुल्क योग की सेवाएं देना शुरू किया था, तो उस समय बहुत कम साधकों की संख्या थी। लेकिन आज सैकड़ों से ज्यादा की संख्या में साधक हर दिन निःशुल्क योग का लाभ लें रहें हैं। और योग से उनके विभिन्न तरह के बिमारियों को काबू करने में मदद मिल रही हैं। इससे साधकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। यह ओम् फिटनेस योग संस्थान के लिए अच्छी बात हैं। बताते चलें कि मूल रूप से कुशीनगर जिलें के फाजिलनगर विकास खण्ड के गांव कोचिया मठिया निवासी योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति ने अभी तक पूर्वांचल के कई जिलों में अपनी निःशुल्क योग की सेवा दें चुके है। पूर्वांचल के अलावा बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में भी अपनी निःशुल्क योग की सेवा दें चुके हैं। पिछले करीब तीन वर्षों से गोरखपुर के विभिन्न पार्कों में प्रति – दिन योग की निःशुल्क सेवा दें रहें हैं। योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति ने बताया कि अगर उनके संस्थान के साथ कोई भी नया साधक जुड़कर योग करना चाहता है तो वह सुबह में नौका विहार, महन्थ दिग्विजय नाथ पार्क में आकर संस्थान के साथ जुड़कर निःशुल्क योग का लाभ उठा सकता हैं। इस दौरान महिला निरीक्षक प्रभारी श्वेता साहनी, महिला प्रभारी शोभा पाण्डेय, लूसी मौर्या, सोनू मौर्या, बबिता कुमारी, तरुणा चेतनानी, रतना यादव, सपना गुप्ता, सोनी वर्मा, प्रेम चौरसिया, नीरज शर्मा, अर्चना सिंह, रंजना गौड़, अनीता दास, सरिता यादव, सुभावती, ऊषा, सुचित्रा, मुनि, मंजू, मुकेश, परशुराम निषाद, कमलेश झा, सोहन, हरेंद्र, बिना पांडेय, पूनम गुप्ता, मंजू कुशवाहा, प्रमिला, नेहा, सीमा स्याल, प्रेमशिला, डॉ मोहनीश, शीला, संगीता, उमा इत्यादि सैकड़ों से अधिक साधक उपस्थित रहे।