हरगांव सीतापुर—जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के प्राचीन सूर्यकुंड तीर्थ पर स्थित नीलकंठ आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श नगर पंचायत हरगांव के प्राचीन सूर्यकुंड तीर्थ पर स्थित नीलकंठ आश्रम में कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव के अवसर पर विगत पच्चिस वर्षों से आयोजित हो रहे विशाल भंडारे का आयोजन इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। इस भंडारे में बढ़ चढ़कर लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया।इस अवसर पर भंडारे के आयोजक सिद्ध प्राप्त श्री श्री 1008 स्वामी नीलकंठ के कृपा पात्र शिष्य जिले के वरिष्ठ पत्रकार नरेश मिश्रा रहे। स्वामी जी के शिष्य नरेश मिश्रा ने बताया श्री श्री 1008 नीलकंठ आश्रम में उन्हीं की प्रेरणा से विगत पच्चिस वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर निर्बाध रूप से भंडारा चल रहा है उन्होंने कहा कि यदि उनकी कृपा रही तो यह भंडारा आगे भी चलता रहेगा।इस स्थान के बारे में लोगों ने बताया कि यह स्थान इतना सिद्ध प्राप्त है कि आज भी यदि कोई कितना पीड़ित क्यों ना हो इस आश्रम की शरण में पहुंच जाता है तो उसे कष्टों से छुटकारा अवश्य मिल जाता है इस आश्रम में नियमित रूप से आने वाला कोई भी व्यक्ति हो वह धन -धान्य से सम्पन्न हो जाता है। इस प्रकार की मान्यता इस आश्रम के प्रति लोगों की बनी हुई है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि०, हरगांव के अधिशाषी अध्यक्ष अरविन्द कुमार दीक्षित अधिशाषी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह, थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय समाजसेवी पत्रकार अनूप रस्तोगी, वीरेंद्र सिंह सेंगर सुमित शुक्ला के अलावा वीरेंद्र मिश्र (पिंकू) प्रदीप मिश्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुणेश त्रिपाठी,धीरेन्द्र मिश्र,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।