देवरिया,
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई द्वारा हज-2026 के लिए हज पॉलिसी की घोषणा जुलाई 2025 के दूसरे सप्ताह में की जाएगी। इसके साथ ही हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in और हज सुविधा मोबाइल एप के माध्यम से शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हज यात्रा की तैयारी कर रहे इच्छुक आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे प्रथम किस्त के रूप में ₹1.5 लाख की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लें। साथ ही, आवेदन हेतु मशीन-पठनीय (Machine-readable) पासपोर्ट अनिवार्य है। हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त, पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होना आवश्यक है।
जिन आवेदकों के पास वर्तमान में वैध अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट नहीं है, वे शीघ्र ही पासपोर्ट कार्यालय में आवेदन कर नया पासपोर्ट बनवा लें, ताकि हज-2026 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होते समय उनका पासपोर्ट तैयार रहे। साथ ही यह सलाह भी दी गई है कि पासपोर्ट बनवाते समय “सरनेम/लास्ट नेम” का कॉलम खाली न छोड़ा जाए, क्योंकि यह नुसुक पोर्टल की तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप जरूरी है।