विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत दौलतपुर के ग्राम सचिव की कार्यप्रणाली संतोषजनक न पाए जाने तथा सफाई के संबंध में सही उत्तर न देने पर जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के दिए निर्देश।
औरैया – जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक की। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) के अन्तर्गत वित्तीय स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त विकास खंडों में तैनात खंड प्रेरक अपने अपने विकासखंड की ग्राम पंचायत में निर्मित व्यक्तिगत शौचालय की डिजिटल डायरी बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही निर्मित शौचालय की मरम्मत हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों में शेष 28829 आवेदनों का सत्यापन कराया जा रहा है, जिसमें से 21344 आवेदनों को पात्र न पाए जाने पर पोर्टल से अस्वीकार कर दिया गया है तथा अवशेष 7485 आवेदनों का सत्यापन कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू के अंतर्गत 477 मॉडल ग्राम पंचायतों के लक्ष्य के सापेक्ष 468 ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 9 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है साथ ही गोवर्धन योजना के अंतर्गत जनपद में तीन बायोगैस प्लांट क्रियाशील है।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि शासन से प्राप्त 15 वें एवं 5 वें वित्त आयोग की धनराशि का सदुपयोग करते हुए समय से व्यय करना सुनिश्चत करें। बैठक में बताया गया कि जनपद के प्रमुख होटल रेस्टोरेंट आदि में स्वच्छता को लेकर सर्वे किया जाना है जिसके लिए उनका चिन्हांकन किया जा चुका है तथा शीघ्र उनका सर्वे कर शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि जनपद के सभी विकास खंडों में संबंधित ए डी ओ पंचायत प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र के 10 ग्रामों का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालयों की उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक ग्राम में निगरानी समिति को पुनर्जीवित किया जाए और अन्य आवश्यक प्रबंध किए जाए। विकासखंड भाग्य नगर के ग्राम दौलतपुर में तैनात ग्राम पंचायत सचिव की स्वच्छता के कार्यों में लापरवाही एवं स्वच्छता के संबंध में अनुकूल जवाब न देने पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जीरो पॉवर्टी में चिन्हित लाभार्थियों को 30 जून तक शौचालय निर्माण की प्रथम किस्त उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में फीकल स्लज मैनेजमेन्ट इकाई की स्थापना, पेरी अर्बन के अन्तर्गत चयनित ग्रामों, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीन लीफ रेटिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025, डोर टू डोर कूडा कलेक्शन व स्वच्छता शुल्क, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन इकाई के क्रियाशीलता, आर०आर०सी० निर्माण, रेट्रोफिटिंग की प्रगति, अन्त्येष्टि स्थल निर्माण व संचालन, पंचायत सचिवालय निर्माण व संचालन, डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना, कॉमन सर्विस सेन्टर व पंचायत लर्निंग सेन्टर आदि बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरेश कुमार सौलंकी, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) समस्त जिला कन्सल्टेन्ट, समस्त जिला परियोजना प्रबन्धक सहित संबंधित अधिकारी एवं समस्त खण्ड प्रेरक आदि उपस्थित रहे