सोनभद्र
आज दिनांक 03-06-2025 को ग्राम पंचायत- डोरिया, विकास खंण्ड- नगवा, जनपद- सोनभद्र में विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 के तहत कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा एवं संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ0 डी0 आर0 भारद्वाज ने किसानों को सब्जियों, फूलों एवं फलों की आधुनिक कृषि करने एवं अपनी आय कैसे बढ़ाए, के उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। आपने बताया कि संस्थान से सब्जी फसलों की इस मिट्टी एवं जलवायु में होने वाली शंकर किस्में एवं मुक्त परागित किस्में विकसित की गई है जो 15–20 प्रतिशत अधिक उपज एवं गुणवत्ता युक्त है। लौकी की किस्म- काशी शुभा, काशी गंगा, भिंडी की- काशी पराक्रम,काशी क्रांति, पेठा की- काशी उज्जवल, काशी धवल, करैला की- काशी प्रतिष्ठा, लोबिया की बौनी किस्म- काशी विषाण, काशी कंचन की खेती कर नाम कमा सकते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ0 विश्वनाथ प्रसाद यादव ने धान की सीधे बीज बुवाई की तकनीक तथा श्री राकेश कुमार सिंह ने बीज शोधन, सरकार की योजनाएं, बीज व यंत्र की उपलब्धता से बदलती खेती-बारी की जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि साधन सहकारी समिति अध्यक्ष आमडीह श्री परमानंद सिंह पटेल ने भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का प्रशंसा करते हुए बताएं कि हमारे ग्राम पंचायत में बी का डी और कुछ किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खेती करने से अपना अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और सरकार को ही अच्छे धर्मों में कर रहे हैं। डॉक्टर भारद्वाज ने किसानों को फलों (नींबू, करौंदा, बेर, बेल, कटहल आदि ) एवं फूलों की खेती में गेंदा व गुलाब पैदा कर नकद रुपए प्राप्त कर सकते हैं। श्री जितेंद्र बहादुर सिंह ने धान व गेहूं के अलावा अन्य मोटा अनाज व सब्जी फसलों को ज्यादा अपनाने को कहा। गांव में ककड़ी, तरबूज, खरबूजा एवं कोहड़ा के बीज छीलकर अपनी अतिरिक्त आय कर सकते हैं। कम खेत या भूमिहीन लोग मशरूम की खेती एवं प्रसंस्करण जरूर अपनाएं। श्री जयदेव सिंह ने फसल बीमा से जुड़कर किसान ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। श्री अजय कुमार यादव तकनीकी अधिकारी ने किसानों को मृदा नमूना लेने तथा उसके लाभ के बारे में बताया। मौके पर चंदन पासवान, रामबेलाश यादव, शिवबली मौर्या, विनोद भारती, भोला पटेल, विकाश कुमार, गिरजाशंकर पटेल, मुन्ना सिंह, आदि लोग मौजूद रहे