कदौरा – शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो बाइक सवारों की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाज़ुक हालत देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जोल्हूपुर हमीरपुर हाइवे पर बागी मजार के पास थाना क्षेत्र के ग्राम कठपुरवा निवासी लखन साहू पुत्र मंगी उम्र 55 वर्ष व महेश्वरिदीन पुत्र मैका उम्र 47 वर्ष सरसई हमीरपुर एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे जैसे ही वह बागी मजार के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे चार पहिया अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों उछल कर सड़क पर गिर पड़े और दोनों लहूलुहान हो गए वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें सी एच सी पहुंचाया जहां से दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉ ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार बाइक सहित सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोग घायल हुए वाहन की तलाश की जा रही है



