Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsपिंक बूथ पर नियुक्त महिला अधिकारी/कर्मचारीगण की गोष्ठी आयोजित कर किया गया...

पिंक बूथ पर नियुक्त महिला अधिकारी/कर्मचारीगण की गोष्ठी आयोजित कर किया गया प्रशिक्षित !

संत कबीर नगर , पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* द्वारा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* की उपस्थिति में सभागार रिजर्व पुलिस लाइन्स संतकबीरनगर में मिशन शक्ति के तहत सर्किल स्तर पर स्थापित पिंक बूथों पर नामित काउंसलरों व नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों की गोष्ठी आयोजित की गयी । बताया गया कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने, कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक करने एवं महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा इत्यादि के प्रकरणों का निस्तारण किए जाने हेतु सर्किल स्तर पर पिंक बूथ की स्थापना की जा रही है ।

गोष्ठी के दौरान सर्किल खलीलाबाद अन्तर्गत गठित पिंक बूथ पर नामित काउंसलर डा0 प्रमोद कुमार त्रिपाठी (प्राचार्य प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद), सुनीता गौतम (प्रवक्ता गृह विज्ञान, शिवशंकर चतुर्वेदी स्ना0महाविद्यालय, टुंगपार थाना महुली), सर्किल मेंहदावल अन्तर्गत गठित पिंक बूथ पर नामित काउंसलर तारा राय(सामाजिक कार्यकर्ता थाना बेलहरकला), नवल किशोर त्रिपाठी(रिटायर्ड अध्यापक बखिरा), सी0पी0 श्रीवास्तव (सामाजिक कार्यकर्ता), सर्किल धनघटा अन्तर्गत गठित पिंक बूथ पर नामित काउंसलर अवध नारायण मिश्र(से0नि0 प्रवक्ता आदर्श इण्टर कालेज, धनघटा), डा0 आकांक्षा श्रीवास्तव (प्रबन्धक बाल विद्यालय प्रसादपु आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments