(पीलीभीत ) बृहस्पतिवार की शाम लगभग सात बजे बाइक सवार मुगला खेड़ा निवासी संजीव कुमार पुत्र लाला राम की किसी अज्ञात वाहन से पीलीभीत से वापस लौटते समय बिसेन और निसरा के बीच एक भयंकर रोड दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एम्बुलेंस को सूचना दी गई और आनन-फानन में मृतक को सीएचसी अमरिया लाया गया और यहां मौके पर कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं पाया गया जब मीडिया ने इस बाबत जानकारी की तो पता चला कि यहां सीएचसी में मौके पर जो फार्मासिस्ट पायें गये तो बह भी शराब के नशे में झूमते नजर आए और मीडिया ने उनसे मृतक के बारे में जानकारी चाहीं तो उन्होंने बजाय मृतक की जानकारी देने के अपनी जानकारी में बड़े स्टाइल से अपना नाम फार्मासिस्ट राजीव यादव बताया मज़े की बात यह है कि इन फार्मासिस्ट राजीव यादव पहले भी कई मामलों में सुर्खियां बटोर चुके हैं लेकिन इनके खिलाफ कोई विभागीय जांच आज तक नहीं हुई जब मृतक को साढ़े सात बजे सीएचसी अमरिया लाया गया तब से लेकर आठ बजे तक यही चलता रहा की यह केस थाना जहानाबाद का और कार्यवाही में देरी होने से मृतक के परिवार वाले आक्रोशित होने लगे मामला अधिक बढ़ता देख अमरिया थाने की पुलिस सीएचसी अमरिया में पहुंची और इसके बाद ही थाना जहानाबाद से भी एक दरोगा और सिपाही भी पहुंच गये और फिर मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया !