प्रधानमंत्री निर्देशानुसार कई उद्देश्यों से बनाए गए अमृत सरोवर में ग्राम प्रधान और सचिव मिल कर पलीता लगा रहे है दरसल मामला जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड फूलबेहड़ के ग्राम मुड़िया मिश्र का है जहां स्वच्छ सुंदर और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और सिंचाई की सुविधा के लिए बनाए गए अमृत सरोवर की एक छवि देख सकते है किस प्रकार गंदगी का अम्बार लगा हुआ है बल्कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से बनाए गए और सूखे पड़ने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए बनाए गए लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव की मन मानी के चलते न अमृत सरोवर तालाब में सफाई की जाती है न ही कोई देख रेख न ही कोई मरम्मत सरोवर के आस पास लगी सीढ़ियों में भी दरार आ गई है और ढलना शुरू हो गई है जल स्वच्छ होने की जगह इतनी गंदगी देखी गई जो कि एक आस पास रहने वाले व्यक्तियों को बीमारियों में भी जकड़ सकती है गांव के साथ साथ जिससे स्वच्छ रखने के सख्त निर्देश है वहां भी गंदगी का ढेर दिख रहा है कही न कही सचिव और प्रधान मिल कर अपनी तिजोरी भर सरकार को बड़ा चुना लगा रहे है।