Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsकिसान दिवस का हुआ आयोजन, योजनाओं की समीक्षा और समाधान को लेकर...

किसान दिवस का हुआ आयोजन, योजनाओं की समीक्षा और समाधान को लेकर दिए गए निर्देश !

देवरिया,,16 अप्रैल
किसान दिवस का आयोजन आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिला विकास अधिकारी श्री रविशंकर राय की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किसानों को संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पूर्व में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर उनके समाधान पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत उप कृषि निदेशक द्वारा गत माह आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत करते हुए की गई। उन्होंने बताया कि अभी तक 59 प्रतिशत किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। किसानों से आग्रह किया गया कि वे शीघ्र ही अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र या मोबाइल के माध्यम से पंजीकरण करा लें, अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त प्राप्त नहीं हो सकेगी। सोलर पंप योजना में किसानों से समय से चालान और प्रपत्र जमा करने को कहा गया, ताकि कार्य में विलंब न हो। कृषि यंत्र अनुदान योजना में भी आवश्यक प्रपत्रों की कमी के कारण भुगतान में देरी की समस्या बताई गई।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। हरी खाद हेतु ढैंचा बीज की 500 क्विंटल मांग की गई है, जो शीघ्र ही बीज गोदामों पर उपलब्ध कराई जाएगी। पशुपालन विभाग के प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 3000 पशुओं के बीमा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। देशी नस्ल की गायों के पालन पर 50 प्रतिशत तक अनुदान देय है।

उद्यान विभाग द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत आम, लीची, केला, ड्रैगन फ्रूट, मखाना, कटहल, आंवला व अमरूद की बागवानी पर अनुदान उपलब्ध है। मिनी ट्रैक्टर व पावर टिलर पर 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। यह योजना प्रथम आवे प्रथम पावे के आधार पर संचालित की जा रही है, अतः किसानों से शीघ्र पंजीकरण कराने को कहा गया। कृषकों द्वारा खेत की फेंसिंग हेतु जीआई तार की जाली पर अनुदान की मांग भी की गई।

गन्ना विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक गन्ना मिल द्वारा ₹2.75 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है, शेष भुगतान दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर दिया जाएगा।

कृषि विज्ञान केंद्र, मल्हना के प्रभारी ने बताया कि वहां विभिन्न फल एवं सब्जी की खेती हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है। यदि किसी ग्राम में 20 से 25 किसान एक साथ प्रशिक्षण लेना चाहें, तो उनके ग्राम में ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

किसान श्री विनय सिंह ने विद्युत विभाग की लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बरियारपुर के जेई द्वारा किसानों के कनेक्शन संबंधी मामलों में रुचि नहीं ली जा रही है। इस पर डीडीओ ने अधिशासी अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया कि अगली बैठक से पूर्व लंबित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में परियोजना निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, नहर एवं नलकूप के अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, विपणन, सहकारिता विभाग के प्रतिनिधियों सहित राघवेन्द्र प्रताप शाही, कौशलेशनाथ मिश्र, इं. अतुल मिश्रा, रमेश मिश्र, अनिरुद्ध सिंह, मारकण्डेय सिंह, मनोज पांडेय, सत्याग्रहण सरोज सहित अनेक प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments