एसआर इंटरनेशनल स्कूल एंड स्पोर्ट्स एकेडमी (एसआरआईएसए) के विद्यार्थियों ने बिरला ओपन माइंड्स स्कूल द्वारा 1 और 2 दिसंबर को आयोजित दो-दिवसीय इंटर-स्कूल प्रतियोगिता “अभिर्भाव 2025” में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लखनऊ के 12 प्रतिष्ठित स्कूलों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में एसआरआईएसए के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता के शुरुआती दिन ‘सीज़न ऑफ़ जॉय – फैंसी ड्रेस परेड’ में पीवाईपी 2 (PYP 2) की अदिति सिंह ने अपनी रचनात्मक और मनमोहक प्रस्तुति के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, ‘पोएम रेसिटेशन – वॉइस इन वर्स: एक्सप्रेशन ऑफ द हार्ट’ प्रतियोगिता में एसआरआईएसए के छात्रों ने बेहतरीन वाचन कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्तरों पर प्रथम स्थान हासिल किया:
लेवल 1: वर्धन सिंह (PYP 1)
लेवल 2: शिवांश पांडेय (ग्रेड 1)
लेवल 3: आराध्या (ग्रेड 4)
लेवल 4: समृद्धि सिंह चौहान (ग्रेड 5)
दूसरे दिन की उत्कृष्ट सफलता
दूसरे दिन आयोजित ‘स्पेल बी प्रतियोगिता’ में भी एसआरआईएसए के विद्यार्थियों की भाषाई क्षमता और तैयारी स्पष्ट रूप से दिखाई दी। छात्रों ने आत्मविश्वास का परिचय देते हुए सर्वोच्च स्थान प्राप्त किए:
लेवल 1: आयुषी पांडेय (कक्षा V), अयांश चाहर (कक्षा III)
लेवल 2: सोनाली शर्मा (कक्षा VI), समर्थ प्रताप सिंह (कक्षा V)
इन उल्लेखनीय उपलब्धियों ने लखनऊ के शीर्ष स्कूलों के बीच एसआरआईएसए की शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम उत्कृष्टता को सिद्ध किया है।
संस्थान के चेयरमैन एवं माननीय एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सभी विजेता विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि “ऐसे मंच विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को नई दिशा देते हैं और उन्हें बड़ी ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करते हैं। एसआरआईएसए के छात्र जो उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, वह विद्यालय के अनुशासन, परिश्रम और समर्पित शिक्षण पद्धति का परिणाम है।” उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसआरआईएसए परिवार अपने सभी विजेता विद्यार्थियों पर अत्यंत गर्व करता है और उनकी निरंतर प्रगति की शुभकामनाएँ देता है।



